Government Free Job Alert India

राजस्थान आरटीई प्रवेश 2025-26

राजस्थान शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अन्तर्गत गैर-सरकारी विद्यालयों में सत्र 2025-26 निःशुल्क सीट्स पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

Latest Notification

Directorate of Elementary Education Rajasthan राजस्थान शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12(1)(ग) के अन्तर्गत गैर-सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क सीट्स पर प्रवेश आरटीई प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दिया है राजस्थान सरकार द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की लड़के और लड़कियां के  लिए  शुरू की गई है इस योजना के तहत सभी प्राइवेट स्कूल में 25% सीटें आरक्षित हैं आवेदन फॉर्म 25 मार्च 2025 से  शुरू हो गये और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 अप्रैल  2025 है।

राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय

आरटीई निःशुल्क प्रवेश 2025-26

राजस्थान आरटीई निःशुल्क प्रवेश सत्र 2025-26 :- पूर्ण जानकारी

आरटीई निःशुल्क प्रवेश 2025-26 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

विवरण/गतिविधि
टाइमफ्रेम
संबंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना
24 मार्च 2025 तक
अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना।
25 मार्च 2025 से 07 अप्रेल 2025 तक
ऑनलाईन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालको का वरीयता क्रम निर्धारण करना
09 अप्रेल 2025
अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना। (विद्यालय चयन क्रम को बदलना)
09 अप्रेल 2025 से 15 अप्रेल 2025 तक
विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रो की जांच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा)
09 अप्रेल 2025 से 21 अप्रेल 2025 तक
शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरिफाई करना।
22 अप्रेल 2025
अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना।
09 अप्रेल 2025 से 24 अप्रेल 2025 तक
विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रो की पुनः जांच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा)
09 अप्रेल 2025 से 28 अप्रेल 2025 तक
विद्यालय द्वारा Rejection Request किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना।
11 अप्रेल 2025 से 05 मई 2025  तक
संशोधित दस्तावेज विद्यालय द्वारा जांच नहीं किये जाने पर ऑटोवेरिफाई करना।
06 मई 2025
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (प्रथम चरण आवंटन)
09 मई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (द्वितीय चरण आवंटन)
16 जुलाई 2025 से 05 अगस्त 2025 तक
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालकों के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर) (अन्तिम चरण)
06 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक

आरटीई राजस्थान नि: शुल्क निजी स्कूल प्रवेश 2025-26 : आयु सीमा

  • Pre Primary 3+ (PP.3+) : 3 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम
  • First : 6 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम
  • विद्यालय में प्रवेश हेतु बालक-बालिका की न्यूनतम व अधिकतम आयु इस वर्ष 31 जुलाई, 2025 को पूर्ण होनी चाहिए।
  • सभी स्कूलों में 25% सीटें आरटीई प्रवेश वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी

आरटीई फ्री एडमिशन 2025-26 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • निःशुल्क प्रवेश हेतु निवास प्रमाण पत्र :- बालक/अभिभावक के निवास के सम्बन्ध में सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र मान्य होगा। निवास के सम्बन्ध में बालक/अभिभावक के अन्य वैधानिक दस्तावेजों के रूप में राशन कार्ड/आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/बिजली का बिल (6 माह से पुराना नहीं हो)/पानी का बिल (6 माह से पुराना नहीं हो) भी मान्य होंगे। निवास के प्रमाण के रूप में इनमें से जो भी दस्तावेज दिया जा रहा है उसमें ग्राम/वार्ड का स्पष्ट उल्लेख होना आवश्यक है। ग्राम/वार्ड का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने अथवा परिसीमन के कारण वार्ड परिवर्तन होने की स्थिति में संबंधित सरपंच/वार्ड पंच/पार्षद/बीएलओ तथा किसी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित अतिरिक्त दस्तावेज भी देना अनिवार्य होगा।
  • लड़का या लड़की का आधार कार्ड
  • लड़का या लड़की के पिता और माता का आधार कार्ड
  • लड़का या लड़की के पिता या माता का आय प्रमाण पत्र
  • लड़का या लड़की का जाति प्रमाण पत्र
  • लड़का या लड़की के परिवार का राशन कार्ड
  • लड़का या लड़की की फोटो
  • लड़का या लड़की के पिता या माता की फोटो

आरटीई प्रवेश 2025-26 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • राजस्थान आरटीई प्रवेश 2025-26 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले  www.rajpsp.nic.in  ऑनलाइन आवेदन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
  • आवेदक को निःशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन से सम्बंधित आवश्यक जानकारियां मेने पढ़ ली है एवं नोट कर ली है पर राईट क्लिक करें 
  • आवेदक को अपनी  प्रोफाइल में सामान्य जानकारी अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता, जन्मतिथि, जन आधार कार्ड, आधार कार्ड अपडेट करना होगा ।
  • आवेदक को अपनी स्कूल चयन करनी होगी 
  • आवेदक को अपना ऑनलाइन फॉर्म चयनित स्कूल को फॉरवर्ड करना होगा ।
  • आवेदक को अपना फॉर्म एक दोबारा से चेक करना होगा और उसके बाद अपने फॉर्म को लॉक करना होगा।

Important Link

Online Registration

Apply Online

List of Required Documents

Download Notification

JOIN GOVTFREEJOB CHANNEL

Official Website

free admission
Welcome to govtfreejob.com official website 
Thank you for visiting the govtfreejob.com website
Through this website you will get information related to
Govt. Job / Admit Card / Result / Answer Key / Syllabus / Entrance Exam / Up Coming Govt. Job
 
© Copyright 2024-2025 at www.govtfreejob.com
For advertising in this website contact us info@govtfreejob.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top